बालिका गृह और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मोतिहारी का एसडीओ द्वारा औचक निरीक्षण

 

गरीब दर्शन / मोतिहारी – बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मोतिहारी का गुरुवार को औचक निरीक्षण सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुश्री श्वेता भारती के द्वारा किया गया। इस निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने संस्थान की सफाई व्यवस्था और खानपान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। कच्ची खाद्य सामग्री और पके हुए खाने की गुणवत्ता की जांच की गई और अधीक्षिका को आवश्यक निर्देश दिए गए। बालिका गृह की बच्चियों से बातचीत के दौरान एसडीओ ने उनसे उनके खानपान, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और समाज में ऊंची बुलंदियों को छूने के लिए शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाने की बात कही। इसके बाद, एसडीओ ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया और छोटे बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने संस्थान में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जांच की और कर्मियों को विशेष निर्देश दिए, ताकि बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। साथ ही, पौष्टिक भोजन और ठंडे मौसम में उचित कपड़ों का ध्यान रखने को कहा गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई और संस्थान के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *