कुल मिलाकर अध्यक्ष पद के लिए 33 एवं सदस्य पद के लिए 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
गरीब दर्शन / मोतिहारी –
जिले के पताही प्रखंड में आगामी 29 नवंबर 2024 को होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 27 पुरुष एवं 06 महिला वहीं सदस्य पद के लिए सामान्य कोटि के 42 पुरुष एवं 24 महिला, अनुसूचित जाति/ जनजाति के कोटि में 17 पुरुष व 06 महिला, बीसी कोटि में 12 पुरुष व 04 महिला तथा इबीसी कोटि में 20 पुरुष एवं 10 महिला अभ्यर्थियों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपने-अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया हैं. यहां बताते चलें कि अध्यक्ष पद के लिए देवापुर- खोरीपाकर, बाराशंकर, महमदा ओली पैक्स से 04-04-04 पुरुष, महिला शून्य, बोकाने कला, बेतौना एवं जिहुली से 03-03-03 पुरुष एवं महिला शून्य, बखरी , बेलाही राम व गोनाही से 02-01-01 पुरुष व महिला 01-01-0 तथा जरदाहां, नोनफरवा से 01-01 पुरुष व 02-02 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है कि अध्यक्ष पद के लिए बेलाही राम के बच्चू साह नामांकन के लिए सहकारिता बैंक, पकड़ीदयाल से नो ड्यूज ले रहे थे जिसे एक नामांकन करने वाले प्रत्याशी व उनके लोगों द्वारा छीनकर फाड़ दिया गया. जब पुनः उक्त व्यक्ति पताही में अपने वकील से नामांकन प्रपत्र भरने हेतु तैयारी में लगा था तो कुछ लोगों ने उससे प्रपत्र छीन लिया है जिससे वह भाग गया तथा नामांकन भी नहीं कर सका है.मामला को लेकर पताही पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है तथा उसे छोड़ भी दिया है वहीं घटना में संलिप्त एक प्रत्याशी को मोतिहारी पुलिस ने पकड़ा है.घटना की पुष्टि न तो स्थानीय पुलिस कर रही है और नाहीं चुनाव में लगे अधिकारी हीं. किन्तु घटना की चर्चा प्रखंड के चौक- चौराहा पर जमकर की जा रही है.प्रखंड के 11 पैक्सों के नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास प्राधिकारी सम्राटजीत द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में बोकानेकला पैक्स से आलोक कुमार सिंह, जिहुली से कमलेश कुमार सिंह, बाराशंकर से प्रशांत कुमार कश्यप,बखरी से दिग्विजय कुमार, देवापुर से आलोक कुमार, गोनाही से सुरेश यादव बेतौना से अमरनाथ सिंह महमदा से पवन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, नोनफरवा से कुमार सौरभ, वीणा देवी प्रमुख है. बोकाने कलां के पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने अपने नामांकन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पंचायत में मुझे अपार जनसमर्थन मिल रहा है. जनता- जनार्दन के आशीर्वाद से मेरा तीसरा पाली खेलना तय है. मैंने अध्यक्ष पद पर दो बार रहकर पंचायत के किसानों की डटकर सेवा की है.