गरीब दर्शन / मोतिहारी – जिले के छौड़ादानों थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 44 हजार जाली नोट और 10 हजार नगद रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में एक तस्कर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि छौड़ादानों-रक्सौल नहर रोड पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जाली नोट लेकर भाग रहा है। इस सूचना के आधार पर, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना और अंचल पुलिस निरीक्षक, छौड़ादानों के नेतृत्व में छौड़ादानों थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। सघन वाहन जांच के दौरान, पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका और तलाशी लेने पर 1 लाख 44 हजार जाली नोट और 10 हजार नकद रुपये बरामद किए। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आशिफ राज के रूप में हुई है, जो आदापुर थाना क्षेत्र, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी का निवासी है। आशिफ के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें दिल्ली (स्पेशल सेल) थाना कांड सं0-86/17 और रक्सौल थाना कांड सं0-75/16 में जाली नोट से संबंधित मामले शामिल हैं। छापेमारी टीम मे अशोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना, पु०नि० धनंजय कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, छौड़ादानों अंचल, पु०अ०नि० सरिता कुमारी, थानाध्यक्ष, छौड़ादानों थाना, परि पु०अ०नि० के०वी० हनुमंत, छौड़ादानों थाना,पी०टी०सी०/57 गांधी सिंह, छौड़ादानों थाना- सशस्त्र बल, छौड़ादानों थाना शामिल रहें।। छौड़ादानों थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में जाली नोट कारोबारियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है।