गरीब दर्शन / अरेराज – अनुमंडल कार्यालय में एक असहाय विकलांग की मदद कर एसडीओ अरुण कुमार ने संवेदनशीलता का परिचय दिया। पहाड़पुर के परसौनी निवासी खुदी महतो, जो चलने-फिरने में असमर्थ थे, अपनी कठिनाई के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे।एसडीओ अरुण कुमार ने तुरंत उनकी जरूरत को समझते हुए उन्हें एक बैसाखी प्रदान की। बैसाखी का सहारा पाकर खुदी महतो की आंखों में खुशी झलक उठी और उन्होंने अनुमंडल प्रशासन का तहे दिल से आभार जताया। इस त्वरित और मानवीय सहायता ने प्रशासन के प्रति लोगों के विश्वास को और भी मजबूत किया है।