गरीब दर्शन / तुरकौलिया – लड़की अपहरण मामले में एबी हास्पिटल, बोरिंग चौक, तुरकौलिया को बदनाम करने की साजिश का भंडाफोड़ हो गया है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से हास्पिटल को बदनाम करने के लिए लगातार झूठी खबरें फैलायी जा रही थीं। इस मामले में पीड़िता की मां ने 3 सितंबर को हरसिद्धि थाना में बंजरिया थाना क्षेत्र के सिघिय गांव के 5 नामजद और 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इससे स्पष्ट हुआ कि कुछ लोग साजिश करके अपहरण मामले में एबी हास्पिटल का नाम बेमतलब घसीट रहे थे। एबी हास्पिटल की डायरेक्टर, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बेबी आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस साजिश का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि हास्पिटल को बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत और बेबुनियाद कहानियाँ बनाई जा रही थीं। वास्तव में, पीड़िता की मां द्वारा दर्ज प्राथमिकी में एबी हास्पिटल का कहीं भी जिक्र नहीं है। फिर भी, कुछ लोग व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर इस झूठी खबर को फैलाकर हास्पिटल की छवि को धूमिल कर रहे थे। बेबी आलम ने आरोप लगाया कि यह साजिश पैसे उगाही या बदनाम करने के उद्देश्य से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की मनगढ़ंत खबरों के चलते हास्पिटल की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जो मानहानि का मामला बनता है। इस संदर्भ में, बेबी आलम ने वरीय अधिवक्ता से सलाह लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज कराने का निर्णय लिया है। उनका उद्देश्य है कि भविष्य में किसी अन्य संस्था को बिना हकीकत जाने सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से बदनाम न किया जाए।