पुलिस ने त्वरित कारवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार
गरीब दर्शन/पटना – खगड़िया जिला के अलौली थाना अंतर्गत मुजौना वार्ड नंबर 8 निवासी बिट्टू कुमार द्वारा सांसद राजेश वर्मा के निजी मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में संलिप्त आरोपी बिट्टु कुमार को पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। धमकी दिए जाने के बाद सांसद के निजी सचिव विकास कुमार के लिखितआवेदन पर 28 अगस्त को खगड़िया साइबर थाना में प्राथमिकी संख्या 30/24 दर्ज कर ली गई।पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह घटना के वक्त नोएडा, उत्तर प्रदेश में नशे के हालात में सांसद को कॉल किया है। छापामारी दल में अपर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक पल्लव, प्रभारी डी आई यू , पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, सिपाही रंजन कुमार एवं गोपाल मुरारी शामिल थे।