हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला

आज आधे अधूरी तैयारी के साथ सोनपुर मेला के उद्घाटन करेंगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

गरीब दर्शन / हाजीपुर/ सोनपुर – विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला जो सरकारी स्तर पर 13 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर तक लगने वाली मेला आधी-अधूरी तैयारियों के बीच सोनपुर मेला के उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा आज( बुधवार )को 5बजे शाम को मेले का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे विजय कुमार सिन्हा,उप मुख्यमंत्री, बिहार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार, नीतीश मिश्रा, मंत्री, उद्योग-सह-पर्यटन विभाग, बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार -सह-प्रभारी मंत्री, सारण जिला,राजीव प्रताप रूडी सांसद, सारण संसदीय क्षेत्र, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के गरिमामयी उपस्थिति मे सोनपुर विधायक डॉ० रामानुज प्रसाद, श्रीकांत यादव,सदस्य, बिहार विधान सभा,सत्येन्द्र यादव, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा जनक सिंह, सदस्य, बिहार विधान सभा, जितेन्द्र कुमार राय, सदस्य, बिहार विधान सभा केदार नाथ सिंह, सदस्य, बिहार विधान सभा डॉ० सी०एन० गुप्ता, सदस्य, बिहार विधान सभा सुरेन्द्र राम, सदस्य, बिहार विधान सभा कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू, विधायक अमनौर , परसा विधायक छोटेलाल राय, बिहार विधान सभा डॉ० विरेन्द्र नारायण यादव, बिहार विधान परिषद् श्री ई० सच्चिदानन्द राय, बिहार विधान परिषद् आफाक अहमद, सदस्य, बिहार विधान परिषद् सहित अन्य गणमान्य लोग और पर्यटन विभाग के सचिव, अधिकारी व जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन मौजूद रहेंगे। समारोह के उपरांत ऐश्वर्या निगम पर्श्व गायक़ व गायिका दीपाली सहाय मुख्य मंच पर उपस्थित दर्शकों को एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों को आनंदित करेंगे। इस बार भी लोगों की बड़ी उम्मीद थी कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मेले का उद्घाटन होगा और मेले को और विकसित करने के लिए कई तरह की घोषणाएं करेंगे लेकिन सभी के चेहरे पर मायूसी उसे वक्त हो गया जब जिला प्रशासन के द्वारा जानकारी दी गई कि बिहार की डिप्टी सीएम ही इस बार भी मेले का उद्घाटन करेंगे। बतातें चलें की कि मेला का पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल तथा एक दो सरकारी प्रदर्शनियां को छोड़ दे तो अन्य सभी स्टॉल का निर्माण फिलहाल जारी है चाहे कृषि विभाग की प्रदर्शनी हो या ग्रामीण विकास विभाग का या ग्राम श्री मंडप या स्वास्थ्य विभाग अथवा अन्य महत्वपूर्ण प्रदर्शनी के विभाग। राज्य के कोने -कोने से लाखों श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरिहर क्षेत्र के भूमि पर आकर दक्षिण वाहनी गंगा नदी पहलेजाघाट व नरायणी नदी सोनपुर मे डुबकी लगाकर बाबा हरिहरनाथ के जलाभिषेक कर 32 दिनों तक लगने वाली सरकारी स्तर पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला घूमने के उद्देश्य से आते है लेकिन उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाती है क्योंकि करोड़ों रूपये से लगाए गए मेले के प्रदर्शनी समयानुसार उद्घाटन नहीं होती है। समाजसेवी सुधीर सिंह, अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह,सोनपुर प्रमुख प्रतिनिधि पशुपति शाह, समाजसेवी लालबाबू पटेल, प्रभात रंजन, मुकेश सिंह, लग्नदेव राय सहित दर्जनों लोगो ने मंगलवार को बताया कि सोनपुर मेला मे जो प्रदर्शनी जिस मकसद से लगाई जाती उसका लाभ राज्य के कोने कोने से आये लाखों मेलार्थी उस लाभ से वंचित हो जाते है इसका मुख्य कारण समयानुसार टेंडर नहीं मिलना और समय से प्रदर्शनी का उद्घाटन नहीं होना। दूसरी ओर मेला का मुख्य आकर्षण फिलहाल घोड़ा बाजार और बकरी बाजार है। दर्जनों झूला, खान पान,कपड़े की दुकान सहित अन्य दुकान का निर्माण कार्य चल रही है। वहीं घोड़े बाजार में भी घोड़े का आगमन जारी है इसलिए इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। कई अच्छे घोड़े के आने से यह बाजार फिलहाल आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *