गरीब दर्शन/ अरेराज/ पू चं – बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा सोमेश्वर महादेव मंदिर अरेराज मे श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक के लिए भक्तो का शैलाब उमड पडा। बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से बाबा सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया । सच्चे मन से जो भी भक्त बाबा सोमेश्वर महादेव से मन्नते मांगते है बाबा सोमेश्वर महादेव पूरी करते है ।