मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात का निर्देश

 

एफआईआर करने और आवेदन की कॉपी देने में रुपया मांगने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

 गरीब दर्शन  / मोतिहारी – थानों के वर्क कल्चर को बेहतर बनाने हेतु निम्नांकित निर्देश दिए गए हैं –

1. थाना पर आने वाले सभी आगंतुकों की समस्या सुनी जाएगी, जिन थानों में बैठने की व्यवस्था नहीं, वहां बैठने की व्यवस्था अविलंब की जाएगी।
2. सभी आगंतुकों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था (RO फिल्टर, कागज का ग्लास, डस्टबिन) रहेगी।
3. हर आवेदन की प्राप्ति (रिसीविंग) दी जाएगी
4. जिन आवेदन पर FIR दर्ज होगा, FIR की निःशुल्क प्रति आवेदक को तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।
5. चरित्र सत्यापन/पासपोर्ट सत्यापन/FIR करने के नाम पर पैसे मांगने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। ऐसी शिकायतों को दर्ज कराने हेतु *मोतिहारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर :* 9470248818 पर अपनी शिकायत कॉल /व्हाट्सएप के माध्यम से दर्ज कराए। शिकायतों की अविलंब जांच कर निष्पादन के साथ ही सूचक की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *