आने वाले दिनों में अखबारों की जो दुनिया है वह मरने वाली नही है

  अजय कुमार

वह किसी न किसी रुप में बरकार रहेगी चाहे डिजिटल हो या प्रिंट

गरीब दर्शन / सीवान –

गरीब दर्शन अखबार सीवान के लोगों के लिए एक ऐसा लोकल पेपर है जो तमाम तरह की खबरों को समेट कर सीवान के लोगों तक सटीक ख़बर को पहुँचाता है । साथ ही सीवान सहित बिहार की सभी जिलों से छोटी से छोटी घटनाचक्र की खबरों के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हुए पाठकों से रूबरू कराता है । उपरोक्त बातें ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) पटना के उप निदेशक अजय कुमार ने कही । वे हुसैनगंज प्रखण्ड के जुड़कन गाँव में अपने घर पर अपने हाँथों में हिन्दी दैनिक अखबार गरीब दर्शन को पाकर काफी खुश नजर आए और अखबार के लिए मंगलकामना की । उन्होंने आगे कहा कि आज के डिजिटल दुनिया मे सारे अखबार प्रिंट में भी है और डिजिटल फॉर्मेट में भी है । लोगों की सुविधा के अनुसार अब लोग मोबाइल पर भी जब चाहें जहाँ पढ़ सकते हैं । जिसको जो सुविधा से मिल रहा है जैसे प्रिंट और डिजिटल में वह पढ़ रहा है । आकाशवाणी के उप निदेशक अजय कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में अखबारों की जो दुनिया है वह मरने वाली नही है । वह किसी न किसी रुप में बरकार रहेगी ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *