गरीब दर्शन/सीवान।
जिला मुख्यालय के नजदीक 18 अगस्त रविवार के दिन सावन महोत्सव सीजन -3 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आराध्या चित्रकला एवं आराध्या पीपल्स फाउंडेशन के तत्वाधान में संपन्न किया गया । जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिवान की महिला सांसद श्रीमती विजयलक्ष्मी उपस्थित थी, वही पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा अनुराधा गुप्ता, सिम्मी गुप्ता, आदर्श जैन , डॉ के. कुमार, अमनदीप सिंह, डॉ शबनम परवीन ,डॉ अनीता श्रीवास्तव, डॉ संदीप कुमार, हेमंत कुमार, अश्वनी राज, अरविंद पाठक, समरेंद्र ओझा, संतोष मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, गणेश दत्त पाठक, प्रिया भारद्वाज, आकाश श्रीवास्तव आदि शामिल थे। कार्यक्रम में मेहंदी रचना प्रतियोगिता , भिन्न-भिन्न प्रकार के खेल एवं भारतीय परिधान को प्रमुखता से प्रसारित करने के लिए रैंप शो का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कला और कलाकारों को आगे बढ़ना था जिसमें व्यावसायिक तौर पर मेहंदी कला स्थापित हो एवं ब्यूटीशियन बुटीक से संबंधित कलाकारों को सामने लाना उदेस्य रहा ।
*आयोजक एवं प्रतिभागियों ने खूब की सावन महोत्सव सीजन 3 की प्रशंसा*
*1 आदर्श जैन*
*शिवालय लेडिज शॉप*
शिवालय रेडी शॉप के ओनर आदर्श जैन का कहना है कि ऐसा कार्यक्रम सिवान में होना अपने आप में यह दर्शाता है कि अब सिवान भी बड़े शहरों के तर्ज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्षेत्र पर में आगे बढ़ रहा है।
*2 डॉ के. कुमार*
*दिव्यश्री ईएनटी क्लिनिक*
डॉ के कुमार ने जताया कि मैं इस कार्यक्रम को सहयोग कर काफी खुश हूं और मैं चाहूंगा रजनीश कुमार आगे भी ऐसे भव्य कार्यक्रम हो जिसमें मेरी भागीदारी महत्वपूर्ण हो।
*3 अमनदीप सिंह*
*पंजाब ट्रेडिंग कंपनी*
मैं रजनीश द्वारा किए गए कार्यक्रम से काफी खुश हूं और यह सिवान के लिए गर्व की बात है कि ऐसे कलाकार हैं जो इस तरह के आयोजन कर सिवान का मान बढ़ा रहे हैं सभी को उन्हें सहयोग करना चाहिए ,मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं मुझे इन पर गर्व है।
*4 हेमंत कुमार*
*पूर्वांचल सालों एंड अकैडमी*
मैं अपने आप को बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैं सावन महोत्सव सीजन 3 के आयोजन से जुड़ा, आगे भी मैं होने वाले डांडिया महोत्सव सीजन 4 में संस्थान को सहयोग करूंगा।
*5 अश्विनी राज*
*पायल ज्वेलर्स*
यह कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा जो एक सामाजिक कार्यक्रम भी है और समाज में कला का उत्थान बहुत जरूरी है, इसके लिए मैं रजनीश को आशीर्वाद और धन्यवाद देता हूं कि आगे भी इससे बेहतर आयोजन करें।
*6 अरविंद कुमार सिंह*
*कार्यकर्ता*
मुझे बेहद खुशी है कि मैं आराध्या चित्रकला संस्थान से जुड़ा और इनसे जुड़े कार्यक्रमों में मेरी भागीदारी रहती है।
*7 बादल ब्याहुत*
*यूनिटी क्लब ट्रस्ट*
यह सावन महोत्सव की भव्यता देख ऐसा लगता है की आने वाले कार्यक्रम में हम सभी बेहतर से बेहतर करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टिसिपेट करें इसका हम लोग ख्याल रखेंगे।
*8 डॉ संदीप कुमार*
*फिजिशियन एवं सर्जन*
ऐसे अच्छे कलाकार हमारे सिवान को आगे बढ़ाने में जोरदार प्रयास कर रहे हैं मैं उनके साथ हमेशा सहयोग की भावना से खड़ा हु।
*9 डॉ अनीता कु. श्रीवास्तव*
*सृष्टि हेल्थ केयर सेंटर*
रजनीश जी को बहुत-बहुत आशीर्वाद भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, आने वाले समय में वे हमारे जिले को और आगे लेकर जाएं यह हमारा आशीर्वाद है।
*10 रिंकू कुमार सोनी*
*ऋतिक वीडियो*
मैं काफी खुश हूं कि सिवान में भी अब ऐसे भव्य कार्यक्रम हो रहे हैं, आशा है आगे भी ऐसा हो, व्यक्तिगत तौर पर मैं इस कार्यक्रम को सहयोग कर काफी खुश हूं।
*11 एम के सिंह*
*इन्फोसॉफ्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट*
आराध्या चित्रकला निरंतर ऐसे कार्यक्रम करते रहती है और ऐसे ही यह बड़े से बड़े कार्यक्रम करते रहे, यह हमारे जिले के सांस्कृतिक अस्तित्व को आगे बढ़ाने का एक माध्यम है।
*12 डॉ शबनम परवीन*
*जरा हेल्थ केयर हॉस्पिटल*
मैं एक महिला होने के नाते मैं यह गर्व से बोल सकती हूं कि आराध्या चित्रकला द्वारा किए गए आयोजन में युवती एवं महिलाओं को कला एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भरपूर प्रयास किया जाता है।
*13 संजू मौर्य*
*स्टार हॉपर्स डांस अकैडमी*
रजनीश सर निस्वार्थ भाव से कला को आगे बढ़ाने में तत्पर रहते हैं, हम उनके साथ हैं और मैं विश्वास से कह सकता हूं कि आने वाले समय में सिवान संस्कृति और कला में आगे बढ़ेगा।
*14 अनु पटेल*
*ब्राइड बुटीक*
यह सावन महोत्सव सीजन 3 के साथ-साथ रैंप शो का सफल होना यह दिखलाता है कि रजनीश सर अपने कला को लेकर काफी समर्पित है और वह अपने विवेक से जो भी कार्य करते हैं उसको सफल बना ही देते है चाहे वो छात्र हो या कार्यक्रम ।