गरीब दर्शन /सीवान
नगर थाना क्षेत्र के इस्लामिया नगर निवासी हसमुद्दीन शाह के 10 वर्षीय लड़के इंतयाज अहमद के गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में युवक की मां नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरा लड़का 06 अगस्त को एमएम कॉलोनी में एक किराना दुकान से सामान लेने के लिए गया था। काफी समय बीत गया लेकिन वह घर नहीं लौटा। इसके बाद पूरे परिवार के सदस्य शहर में कई जगह पर खोजबीन किए। लेकिन कहीं भी मालूम नहीं चला। जिसके बाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को लापता हो जाने की आवेदन दिया। इधर आवेदन मिलने के बाद एसआई प्रिया पंडित ने बालक को खोजबीन करने में जुट गई है।