गांव का नाम किया रौशन
गरीब दर्शन / हरसिद्धि – बिहार राज्य खेल पटना और पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 – 2025 में हरसिद्धि प्रखंड के भादा पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी शिक्षक अकबर आलम के पुत्र शाहिद इकबाल ने अपने गांव का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। शाहिद ने टाइकवांडो अंडर-14 में 38 से 40 किलो वर्ग में मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया। शाहिद के पिता, अकबर आलम ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई और खेलकूद में होनहार रहा है। शाहिद की इस शानदार उपलब्धि से गांव में हर्ष का माहौल है, और लोग उसे भविष्य का एक चमकता सितारा मान रहे हैं। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष मंटू तिवारी, समाज सेवी विशंभर तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, समाजसेवी प्रशांत तिवारी, शिक्षक अख्तर आलम आदि ने शाहिद की इस सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।