पताही प्रखंड के चम्पापुर शिव पूजा सेवा समिति के बैनर तले होगी राम जानकी मंदिर का निर्माण

मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने भरपूर सहयोग का दिया आश्वासन

गरीब दर्शन / मोतिहारी – जिले के पताही प्रखंड के चम्पापुर शिव मंदिर परिसर में शिव पूजा सेवा समिति के बैनर तले शनिवार को भव्य राम जानकी मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। मंदिर निर्माण का आधारशिला रखते हुए शिव पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद यादव, संरक्षक जवाहरलाल राय ,सचिव संजीव सिंह, उपाध्यक्ष भरत पासवान, भूमिदाता रामेश्वर सिंह व डॉ. निर्मल कुमार झा उर्फ पप्पु झा ने बताया कि शिव मंदिर परिसर में पूर्व से ही पंचमुखी हनुमान जी का भव्य मंदिर है। जिसके ऊपरी तले पर राम जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य किया जाना है। मंदिर निर्माण के लिए नींव की ईटें डालने वालों में कपिलेश्वर पाठक, नरेश राय, रामसेवक साह, श्यामल कुमार सिंह, गंगा राय, उमाशंकर सिंह, विजय कुमार सिंह, मनोज झा, हरगोविंद झा, विनोद प्रसाद यादव, लालबाबू यादव, विद्या यादव,रामबाबू यादव, बच्चा यादव ,उमाकांत यादव ,राज नारायण राम, दीपक राम ,रामप्रसाद दास, दीपक दास, किशुन दास, दिनकर राम, चंद्रशेखर झा, डॉक्टर विमलेश कुमार, लालबाबू साह, उमेश दास सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्य से संपूर्ण चम्पापुर वासियों में खुशी की लहर है। यहाँ बताते चलें कि उक्त शिव मंदिर दुखहरणनाथ के नाम से प्रसिद्ध है। ऐसा मानना है कि यहां जो भी लोग बाबा का दर्शन करते हैं, उनके दुखों का नाश हो जाता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *