सीवान कि बेटियां भी अब किसी से कम नहीं

 

चर्चित फिल्म अभिनेत्री पल्लवी गिरी एक के बाद एक कामयाबी के बुलंदियों को छू रही

गरीब दर्शन /सीवान –

सिसवन ढाला निवासी रिटायर रेलवे कर्मचारी लोको पायलट रह चुके नंदकिशोर गिरी की बिटिया फिल्म अभिनेत्री पलल्वी गिरी मिस इंडिया रनवे दिवा 2018 टाइटल ऑफ़ स्टेट विनर बिहार के खिताब से भी नवाजा जा चुका है।आगे आपको बता दे कि पल्लवी गिरी को मिस दिल्ली के खिताब से भी नवाजा जा चुका है।जहां इन्होंने इस बड़ी उपलब्धि से अपने शहर सिवान के साथ- साथ अपने बिहार राज्य का नाम भी रौशन किया था पुरे देश में।वर्तमान समय में पल्लवी गिरी जो एक चर्चित माडल और अभिनेत्री के रूप में अपनी एक बड़ी पहचान बना चुकी है।वही कई सारे छोटे बड़े स्टेज शो और विज्ञापनों- प्रतियोगिताओं और फिल्मों में भी काम कर रही है अपने टैलेंट के बल पर।वर्तमान समय में पल्लवी गिरी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्रीज में धमाकेदार रुप से एंट्री कर चुकी है, जहा इनकी फिल्में और विडियो एलबम गाने- भोजपुरी सिनेमा के चर्चित कलाकारों में शामिल कल्लू जी,पवन सिंह,राकेश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, इत्यादि नामचीन कलाकारों के साथ इनका अभिनय और एक्टिंग कर चुकी है पल्लवी गिरी। वही अपने गृह जिले सिवान शहर के लोगों अपने चाहने वालों लोगों के साथ-साथ पुरे बिहार के दर्शकों का भी प्यार और आशीर्वाद इनको भरपूर मील रहा है।बातचीत के दौरान गरीब दर्शन संवाददाता राजीव रंजन शर्मा को पलल्वी गिरी ने बताया कि अपने इस बड़ी उपलब्धि का पुरा श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के लोगों को समर्पित करती हू, जिन्होंने हर कदम पर अपनी बेटी पल्लवी गिरी का साथ दिया और आगे बढ़ने की हमेशा प्ररेणा भी दी।आपको ज्ञात हो कि बचपन से से पल्लवी गिरी को डांस और एक्टींग माडलिंग करने का शौक था, जहां वो स्कुल कालेज के किसी भी छोटे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पल्लवी गिरी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया करती थी।आज उसी के बदौलत इतनी बड़ी मुकाम को पल्लवी गिरी ने अपने दम और काबिलियत के बलबूते हासिल कर ली है सिनेमा इंडस्ट्रीज में।वहीं पल्लवी गिरी अपना संगीत डांस एकेडमी भी चलाती है जिसका नाम है थिरकन डांस एकेडमी है।जहां आज के दौर में भी सैकड़ों छात्र छात्राओं को पल्लवी गिरी ने अपने थिरकन डांस एकेडमी के माध्यम से अपने स्टुडेंट सभी छात्र छात्राओं कलाकारों को एक अलग और उत्साहवर्धक मंच दिलाने का कार्य कर चुकी है।गर्व है देशरत्न डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की धरती पर अपनी इस होनहार पल्लवी गिरी जैसी बिटिया पर।

वही पलल्वी गिरी अपने फिल्मों में, भईयां जईसन केहूँ ना, हमारा बडकी माई, एलबम में-में- मिले शिवाला पे ऐ दिलवाला अईहा, डोली अर्थी, देवी मईयां के गीत बजाई पीयां, मुस्कुराइएं आप मेला में है इत्यादि में अपने एक्टिंग के बल पर एक के बाद एक लगातार सुपरहिट पारफार्मेस देकर सिवान जिले कि फिल्म अभिनेत्री पल्लवी गिरी लगातार धमाल मचा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *