हत्या का एक नामजद आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम ने किया उद्वेदन

पताही के गुजरौल गाँव के राकेश सिंह की बीते 08 अगस्त को धारदार हथियार से की गई हत्या

गरीब दर्शन / मोतिहारी – बीते 08 अगस्त को जिले के थाना क्षेत्र के गुजरौल के बड़ी पुल के निकट धारदार हथियार से गाँव के हीं राकेश सिंह उर्फ सुभाष सिंह (45) की नृशंस हत्या मामला का सफल उद्भेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम ने कांड के एक नामजद अभियुक्त को सोमवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर किया है।इस संबंध में पकड़ीदयाल अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पताही थाना कांड संख्या 195/ 24 के सफल उद्भेदन हेतु एसआइटी टीम में थानाध्यक्ष पताही एवं पुलिस पदाधिकारी संजय चौधरी के द्वारा घटना के आसपास मौजूद सीसीटीवी एवं आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त अभियुक्त गांव के ही सोनेलाल साह ( 45) को हैदराबाद के सायबराबाद कमिश्नरी के जगारगिरी गुड्डा थाना के सहयोग से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर पताही थाना लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया है कि कबाड़ी का धंधा करने के क्रम में एक छोटा गैस सिलेंडर को लेकर मृतक राकेश सिंह से घटना से कुछ दिन पहले से विवाद चल रहा था। घटना के दिन इसी बात को लेकर गुजरौल बड़ी पुल के पास मारपीट के क्रम में अभियुक्त द्वारा धारदार दाब से मृतक के पीठ, गर्दन, सीना व चेहरा पर गंभीर वारकर हत्या किया गया। अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे के धारदार दाब को एकलव्य स्कूल के पीछे हरदेव माझी के घर के पीछे बांसवारी से बरामद किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम में थानाध्यक्ष, संजय चौधरी हवलदार विमल कुँवर, महिला सिपाही नीतू कुमारी, विभा कुमारी,चौकीदार मनोज राय, रामलाल पासवान शामिल थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार की कार्यसंस्कृति को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है कि वेअपराध पर नियंत्रण हेतु किसी भी हद तक जाने हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *