गरीब दर्शन / समस्तीपुर।
समस्तीपुर मंडल रेलवे नेटवर्क में सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में 26 अगस्त 2024 को एक यात्री ने हमारे अधिकारियों को सूचित किया कि एक व्यक्ति जो फर्जी टिकट परीक्षक (टीटीई) के रूप में काम कर रहा था, गाड़ी संख्या 13212 की जांच कर रहा था। यात्री ने इसका फोटो भी खींचा और तुरंत रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी। इस सूचना के आधार पर चंद्र किशोर यादव, टाइगर स्क्वाड की टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने और धर्मेंद्र कुमार ने 24 घंटे के अंदर इस फर्जी टीटीई को दरभंगा में पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपी को आरपीएफ (दरभंगा) के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए फर्जी टी टी ई की पहचान दरभंगा जिले के मटियाही निवासी विशेष चंद्र चौधरी के पुत्र अखिल चौधरी के तौर पर हुई है। जिस पर आवश्यक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिससे इस प्रकार की धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। रेलवे के अधिकारियो का कहना है कि हम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोपरि मानते हैं और इस प्रकार के किसी भी अनुचित कार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। आपका सहयोग हमें बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने में सहायता प्रदान करता है।