शहर के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने फीता काटकर किया उद्घाटन

गरीब दर्शन / मोतिहारी – जिला मुख्यालय के अस्पताल चौक के गली नंबर दो में रविवार को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित कृति डायग्नोस्टिक्स सेंटर का उद्घाटन शहर के नामीगिरामी व लब्ध प्रतिष्ठित डॉक्टर अलिंद किशोर व अमरेश महर्षि ने फीता काटकर किया है। लॉन्चिग व उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार थे। मौके पर प्रोपराइटर कृष्णेश कौशिक ने अपने संबोधन में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए यह भरोसा दिलाया कि उनके सेंटर में समर्पित और पूरी तरह से योग्य और प्रशिक्षित कर्मियों की एक टीम है जो अत्याधुनिक उपकरणों पर काम करती है। यह परिणामों को नैदानिक जानकारी के साथ सहसंबंधित करने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित है जिससे रोगियों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित होता है। उन्होंने बताया कि उनके लैब में सीबीसी, इलेक्ट्रोलाइट, इंफेक्शन, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, किडनी, लीवर सहित कई प्रकार की जांच की अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा सस्ते दर पर की जाती है। अपने संबोधन में डा. महर्षि ने कहा कि कृति डायग्नोस्टिक सेंटर में अत्याधुनिक उपकरण एवं दक्ष कर्मी होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होगी। वहीं डॉक्टर अलिंद किशोर ने कहा कि इस डायग्नोसिस सेंटर की सफलता प्रोपराइटर के दक्ष कर्मियों के सटीक जांच एवं उनकी विश्लेषण क्षमता पर निर्भर है।सही व सटीक जांच रिपोर्ट के आधार पर हीं रोग की पहचान की जाती है।
मुख्य अतिथि डॉक्टर संतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस केंद्र के उद्घाटन से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा बल्कि यह लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में भी मदद करेगा। मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम कुमार, समाजसेवी शैलेंद्र कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, बैंक कर्मी रजनीश कुमार, टेक्नीशियन दिलीप कुमार, बलिराम कुमार, सोनू कुमार, ओमप्रकाश कुमार , राहुल कुमार, छविलाल कुमार, नवीन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।