कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने नि:शुल्क नेत्र और स्वास्थ जाँच शिविर आयोजित किया

गरीब दर्शन / चकिया – दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच का आयोजन 22 जनवरी से 23 जनवरी तक परसोनीखेम टोल प्लाजा पर किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य ट्रक, बस ड्राइवर की आँखों की जांच प्रदान करना है, जिससे उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं का शीघ्र निदान हो सके। इसके अतिरिक्त, शिविर में स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। जांचोपरांत डॉक्टर के निर्देशानुसार लोगों को नि:शुल्क चश्मा एवं आईड्रॉप भी दिया जा रहा है। 22 जनवरी 2025 को कुल 140 लोग इस शिविर से लाभान्वित हुए। इस आयोजन में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रवि शंकर प्रसाद (SDH चकिया), डॉ. इकबाल अहमद अंसारी, प्रेम शंकर पांडेय और बालेश्वर पाठक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन चाकिया के SHO श्री अरविंद कुमार के द्वारा किया। आयोजन में कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख वरुण कुमार मिश्रा, टोल प्लाजा प्रबंधक सरोज कुमार, सुरक्षा प्रबंधक विवेक सिंह, एवं टोल प्लाजा के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे । यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा हैं ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *