गरीब दर्शन / हाजीपुर / सोनपुर – नई दिल्ली से कटिहार जा रही 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की एक स्लीपर बोगी एस 7 में मंगलवार को एक महिला प्रसव वेदना से कराह रही थी। महिला अपने पिता के साथ लुधियाना से खगड़िया जा रही थी। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सब-इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी और रेलवे अस्पताल के डॉक्टर विजय कुमार सिंह, नर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी ट्रेन की एस 07 बोगी में महिला का उपचार किया और अंततः महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।महिला की पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई, जो मधेपुरा जिले के आलम गंज थाने के निवासी सुशील सदा की पत्नी हैं। वह अपने पिता सदानंद सदा के साथ लुधियाना से खगड़िया जा रही थीं। इसी दौरान महिला क़े प्रसव के दौरान समय पर मेडिकल सहायता मिलने से महिला और नवजात दोनों की हालत सुरक्षित है। उक्त बात क़े जनकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बुधवार को बताया कि अमरपाली ट्रेन में एक महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दी जहां मौके पर ही पुलिस बल एवं डॉक्टर नर्स उपस्थित होकर त्वरित प्रतिक्रिया से महिला और बच्चे की जान बचाई जा सकी है.