सहायक थानाध्यक्ष पर युवक से अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप
एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
चंद्रकिशोर पासवान /गरीब दर्शन / बेगूसराय / नावकोठी – पुलिस पदाधिकारी ने नशे की हालत में मानवता को शर्मसार करते हुए एक युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया है। घटना नावकोठी थाना के सहायक थानाध्यक्ष के द्वारा घटित किया गया है। इस शर्मनाक हरकत से पूरे इलाके में आक्रोश है। उक्त युवक ने लिखित शिकायत कर अप्राकृतिक यौनाचार एवं अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। घटना रविवार देर शाम की है। पीड़ित डफरपुर पंचायत के छतौना वार्ड संख्या 12 के मो किस्मत का 20 वर्षीय पुत्र मो चांद है। उसने बताया कि गुरूवार को दिनेश सहनी तथा मो किस्मत के बीच मारपीट हुई थी। इसी मामले में मेरे पिता को पुलिस गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया था। इसी मामले में मदद का भरोसा दिलाकर रविवार को अरविंद शुक्ला ने मोबाइल फोन कर मुझे अपने निजी डेरा पर बुलाया। वह नशे की हालत में मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा तथा मेरे साथ गलत किया। घर जाकर परिजनों को सारी बातें बतायी। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी तथा दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग कर जमकर बबाल काटा । घटना की सूचना पाकर जिला पुलिस कप्तान मनीष एसडीपीओ कुंदन कुमार थाने पहुँच कर मामले की तहकीकात की। आरोपित अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया।जिला कप्तान मनीष ने घटना में आरोपित सब इंस्पेक्टर अरविंद शुक्ला द्वारा किये गए कुकृत्य को गंभीरता से लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। घटना के संबंध में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, सीपीआई अंचल प्रभारी संजीव सिंह, डाॅ राजेन्द्र शर्मा, अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी, नशीम रब्बानी आदि ने तीखी निंदा की तथा दोषी पदाधिकारी को बर्खास्त करने एवं पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।