कहा – इनके मनोनयन से बढ़ा अधिवक्ताओं का सम्मान
गरीब दर्शन / सीतामढ़ी : लगातार बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष के रूप में चर्चित विद्वान अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया। इससे विशेष कर अधिवक्ता वर्ग में बड़ी खुशी की लहर व्याप्त हो गई हैं। वरीय अधिवक्ता जेपी सेनानी सह जदयू राज्य परिषद प्रतिनिधि विमल शुक्ला ने इसके लिए एनडीए गठबंधन के नेताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ताओं की मांग को मनन कुमार मिश्रा जी अब बड़ी मजबूती के साथ सदन में रखेंगे। इनकी भूमिका से अधिवक्ताओं का मनोबल और सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने श्री मिश्रा को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की हैं।