आरोपी का पाकिस्तान से कनेक्शन
गरीब दर्शन / मोतिहारी –
जिले की पुलिस ने फर्जी नोटों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से लगभग 2 लाख रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस की यह सफलता भारत-नेपाल बॉर्डर के हरैया ओपी क्षेत्र में हुई छापेमारी के दौरान मिली। गिरफ्तार तस्करों में नजरे सद्दाम नामक सरगना शामिल है, जिसका पाकिस्तान से कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियों और पुलिस को कई महीनों से नजरे सद्दाम की तलाश थी, जो नेपाल के जरिए जाली नोटों की तस्करी कर रहा था। करीब एक महीने पहले भी सूचना मिली थी कि वह जाली नोटों की एक बड़ी खेप लेकर भारत में प्रवेश करने वाला है, लेकिन अपने प्लान में बदलाव कर उसने तब भागने में कामयाबी पाई थी। मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि नजरे सद्दाम नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाला है। इसके बाद एसपी ने एक टीम बनाकर जाल बिछाया और रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में सफलतापूर्वक नजरे सद्दाम और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। तस्करों की तलाशी के दौरान उनके पास से 2 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए। पुलिस और कई केंद्रीय एजेंसियां गिरफ्तार तस्करों से किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही हैं। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि नजरे सद्दाम के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं और वह जाली नोटों की तस्करी का एक अहम कड़ी है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है और किन-किन क्षेत्रों में जाली नोटों का प्रसार किया जा रहा था। इस गिरफ्तारी के बाद से पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां बॉर्डर क्षेत्र में सतर्कता और बढ़ाने पर जोर दे रही हैं, ताकि इस तरह के तस्करी नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।