सावन के पवित्र महीना बा, हम बाबा सोमेश्वर नाथ के प्रणाम करत बानी आ बिहार वासियों के सुख-समृद्धि के आशीर्वाद मांगत बानी :- नरेंद्र मोदी
मोदी का महादौरा : मोतिहारी से बिहार को ₹7200 करोड़ की सौगात
चार अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध हिमालयी संत 1008 श्री शक्ति शरणाननंद जी महाराज उर्फ चंचल बाबा से मिल प्राप्त किया आशीर्वाद
अब 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी :- नीतीश कुमार
दिग्विजय भारद्वाज
गरीब दर्शन / मोतिहारी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी की ऐतिहासिक धरती से बिहार को विकास की एक और बड़ी सौगात दी। कड़ी सुरक्षा और जनसैलाब के बीच गांधी मैदान में आयोजित भव्य जनसभा में प्रधानमंत्री ने ₹7200 करोड़ से अधिक की 265 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चाक-चौबंद रहीं। सुबह 4 बजे से ही सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू हो गई थी। गांधी मैदान के आसपास 1600 मीटर तक सख्त सुरक्षा घेरे में रहा। 164 महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किए गए थे। मंच पर बैठने वाले हर व्यक्ति की कोविड जाँच अनिवार्य रही। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गईं, ताकि ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकें। कार्यक्रम का सबसे चौंकाने वाला और जनता को राहत देने वाला क्षण तब आया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से प्रधानमंत्री की ओर हाथ जोड़कर कहा कि “हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं। आपकी बात मानकर अब पूरे बिहार में मुफ्त बिजली देने का निर्णय ले लिया है। आज ही शाम को इसे कैबिनेट से पास करवा देंगे।” प्रधानमंत्री मोदी यह सुनकर मुस्कुराए और दोनों नेताओं के बीच मंच पर गहन संवाद भी देखने को मिला, जिससे संकेत मिला कि बिहार में राजनीतिक तालमेल मजबूत हो रहा है।प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता को एक और बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक नई योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत प्राइवेट कंपनियों में पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को ₹15,000 की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होगी और इसके तहत ₹1 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इसका सबसे बड़ा लाभ बिहार और पूर्वी भारत के युवाओं को मिलने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा में कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 29 लाख से अधिक रोजगार प्रदान किए हैं। उन्होंने वादा किया कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि, “पहले की सरकारों में कोई काम नहीं होता था। जब से हमने केंद्र के साथ मिलकर काम किया है, तबसे बिहार की तस्वीर बदली है। पहले का बजट ₹24,000 करोड़ था, आज हम ₹3 लाख करोड़ से अधिक खर्च कर रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा कि, “सावन के पवित्र महीना बा, हम बाबा सोमेश्वर नाथ के प्रणाम करत बानी आ बिहार वासियों के सुख-समृद्धि के आशीर्वाद मांगत बानी।” जनता ने मोदी की बोली,भाव और भाषण पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। जनसभा में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज सहित कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। मंच पर राधामोहन सिंह, लवली आनंद, संजय जयसवाल, नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, रेणु देवी, सतीश चंद्र दुबे, मनन मिश्रा, रामनाथ ठाकुर, जीवेश मिश्रा, श्याम बाबू यादव, विजय कुमार सिन्हा, समेत अनेक प्रमुख विधायक व सांसद उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री अब तक बिहार में 53 बार कार्यक्रम कर चुके हैं और यह मोतिहारी में उनका छठा दौरा था। इस बार उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने पक्के मकानों की चाबी भी लाभुकों को प्रदान की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, “उनके राज में गरीबों का पैसा गरीब तक नहीं पहुंचता था। महिलाएं ₹10 छिपाकर रखती थीं, क्योंकि ना तो बैंक खाता था, ना बैंक जाते थे। हमने जनधन योजना के माध्यम से गरीबों का सम्मान लौटाया है।” “आपने इस धरती को राजद और कांग्रेस मुक्त किया, अब यही बिहार विकसित भारत का आधार बनेगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पूर्वी भारत के उभार का समय आ गया है। दुनिया के ‘पुरबिया’ देश आगे बढ़ रहे हैं और भारत के पूरब को भी तेज़ी से विकास करना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, यहीं पर रोज़गार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा सिर्फ योजनाओं के उद्घाटन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह बिहार की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक दिशा को लेकर कई अहम संकेत छोड़ गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिजली फ्री करने के ऐलान और पीएम मोदी की रोजगार योजना की घोषणा ने आम जनता को राहत और उम्मीद दोनों दी है। बिहार की धरती आज एक बार फिर विकास, विश्वास और विकल्प की नई इबारत लिखते हुए राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में आ खड़ी हुई है।
आज के दौरे की प्रमुख बातें : एक नजर में
₹7200 करोड़ से अधिक की 265 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ
मुफ्त बिजली देने की योजना को कैबिनेट में शुक्रवार को ही दी जाएगी मंजूरी
प्राइवेट नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की सहायता, 1 अगस्त से लागू
नीतीश कुमार का दावा, अब तक 29 लाख रोजगार, आगे 1 करोड़ का लक्ष्य