नरकटिया विधान सभा के पचरूखी के गोबरी में मतदाताओं द्वारा वोट का बहिष्कार किया गया
प्रशासन के पहल के बाद सुबह 8.45 से मतदान शुरू हुआ
गरीब दर्शन/ मोतिहारी – नरकटिया विधानसभा के बंजरिया ब्लॉक के गोबरी पंचायत में मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार उनकी मांग थी कि जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं । स्थानीय प्रशासन के पहल के बाद मतदाताओं ने शुरू किया मतदान।


