मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह ने कराई थी हत्या चार लाख की दी थी सुपारी
गरीब दर्शन /बगहा /प चं – विगत 7 अगस्त को धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहुवा बाजार स्थित भूषण ठाकुर के सैलून में अज्ञात अपराधियों द्वारा गुलरिया निवासी एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव कुमार राय की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा के नेतृत्व में अलग-अलग चार S I T टीम का गठन किया गया । एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया था। घटना के संदर्भ में धनहा थाना में कांड संख्या 174/ 24 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही थी। घटना के तुरंत बाद से मृतक के परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराया गया था। एफएसएल टीम द्वारा किए गए साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा कई जगह पर वीडियो फुटेज को खंगाल गया। SIT टीम द्वारा सूचना संकलन कर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कुल चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चार अभियुक्त में रवि प्रकाश की उम्र 32 वर्ष पिता गिरिजा शंकर यादव ग्राम नवका टोला पडरौना अंबेडकर नगर जिला कुशीनगर, दूसरा विजय यादव उर्फ टाइगर उम्र 24 वर्ष पिता राम सेवक यादव ग्राम जानकी नगर सोहनरिया थाना रविंद्रनगर धूस जिला कुशीनगर, तीसरा विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह उम्र 21 वर्ष साकीन रामकोलावार्ड न.9 थाना रामकोला जिला कुशीनगर, चौथा नन्हे सिंह उर्फ कृष्ण कुमार सिंह पिता स्वर्गीय बलिराम सिंह साकीन खैरा टोला थाना भितहा जिला पश्चिमी चंपारण को रविवार को धनहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । एसपी ने बताया कि वर्तमान मुखिया पति मंटू सिंह द्वारा विभव राय को गोली मारकर हत्या करवा दी गई है दोनों पक्षों के बीच भितहा थाना कांड संख्या 59/24 एवं कांड संख्या 60 24 में एक दूसरे के पक्ष को लेकर पैरवी का विवाद था । ग्राम पंचायत भवन के निर्माण के लिए जगह को लेकर दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी दोनों अपने- अपने गांव में पंचायत भवन बनवाना चाहते थे। एसपी श्री सरोज ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार एक देसी कट्टा एवं तीन कारतूस हत्या की सुपारी के लिए तय की गई रकम में से कुल ₹ 100000 जप्त किया गया। एक मारुति स्विफ्ट कार भी जप्त की गई। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि अभी मंटू सिंह उर्फ विनोद विनीत कुमार सिंह पिता हरेंद्र किशोर सिंह साकीन खैरवा टोला थाना भीताहा गौरव पिता नामालूम साकीन जानकीनगर सोहनारिया थाना रविंद्नगर धूस जिला कुशीनगर की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है ।