गरीब दर्शन / मोतिहारी – लोक आस्था का महापर्व छठ्ठ व्रत के दूसरे दिन छठ्ठ व्रती खरना व्रत किए । रविवार को छठ व्रतियों ने दिनभर निर्जला उपवास रख शाम में स्नान-पूजन के बाद खरना का प्रसाद तैयार किया। गुड़, चावल और दूध से बनी खीर, रोटी और फल का भोग लगाकर व्रतियों ने सूर्य देवता और षष्ठी माता से परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। खरना व्रत के उपरांत व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया । इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास का संकल्प भी लिया।


