भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया छठ घाटों का मुआयना
नगर निगम के कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात कर जल्द घाट को दुरुस्त करने का किया आग्रह
गरीब दर्शन / सीतामढ़ी : छठ पर्व से पूर्व लखनदेई नदी के घाटों का मुयायना भारतीय जनता पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में नगर महामंत्री गौतम कुमार आशीष व्याहुत नगर मंत्री विवान सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पारस कुमार सिंह, बूथ अध्यक्ष राजेश सिंह, अमित कुमार, प्रेम कुमार, युवा मोर्चा के आशीष कुमार, आशुतोष कुमार, सूरज कुमार ने टोली बना कर वार्ड 24 के लखनदेई के घाट, सरस्वती विद्या मंदिर से पूरब के घाट और पुल के समीप घाटों का निरक्षण किया। बताया कि कई जगह दलदल और कीचड़ अभी भी है। समय से पूर्व बालू नहीं गिराने से छठ व्रतधरियों को और उनके परिजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। घाट पर स्वयं लोग काम करते नज़र आये नगर निगम के कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात कर जल्द छठ घाट को दुरुस्त करने को कहा गया। पारस कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा छठ की तैयारी अधूरी और देर से लिया गया कदम है और इस पूरी तैयारी में पारदर्शिता की घोर कमी है। कहाँ क्या खर्च हो रहा ? इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती है। नगर महामंत्री आशीष व्याहुत ने कहा कि छठ पूजा समितियों को भी इस बार अंधेरे में रख नगर निगम ने कभी समितियों के साथ बैठक नहीं की ।