बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी 18 जुलाई को करेंगे शुभारंभ

गरीब दर्शन / मोतिहारी – चम्पारण वासियों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा हुई है। बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब जल्द ही शुरू होने जा रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस महत्वपूर्ण ट्रेन सेवा का शुभारंभ 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधी मैदान, मोतिहारी से किया जाएगा। इस नई ट्रेन सेवा की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी एवं स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह की पहल पर हुई है, जिसे जिलेवासियों के लिए एक ऐतिहासिक तोहफा माना जा रहा है। ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली तक की यात्रा न केवल सुविधाजनक बल्कि समय की भी बचत वाली होगी। ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और मंगलवार को मोतिहारी से रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर और लखनऊ होते हुए आनंद विहार (दिल्ली) पहुंचेगी। वापसी यात्रा शनिवार और बुधवार को होगी।यह ट्रेन सेवा बिजनेस यात्रियों, छात्रों, मरीजों और आम यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। उम्मीद है कि इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा।स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस नई ट्रेन को लेकर हर्ष और आभार जताया है। पीएम मोदी की जनसभा के साथ ही इस ट्रेन के उद्घाटन को लेकर जिले में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। रेलवे विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही इस ट्रेन की विस्तृत समय सारणी और ठहराव स्टेशनों की भी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *