गरीब दर्शन / चकिया – मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए चकिया प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती रोशनी कुमारी को राज्य निर्वाचन विभाग, बिहार द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्य सचिव द्वारा प्रदान किया गया। श्रीमती रोशनी कुमारी को प्रशस्ति पत्र के साथ ₹7500 का चेक देकर उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गई। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर कहा कि लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने में निर्वाचन प्रक्रिया का सटीक और पारदर्शी क्रियान्वयन बेहद जरूरी है। इस दिशा में श्रीमती रोशनी कुमारी ने चकिया प्रखंड में अपने नेतृत्व और समर्पण से अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस सम्मान से चकिया प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने इसे प्रखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। चकिया प्रखंड में किए गए इस सराहनीय कार्य ने राज्य स्तर पर पहचान हासिल की है, जो अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।