जिले के चिरैया विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी ने किया रोड शो
— रोड शो में उमड़ा भारी भीड़ तख्त बदल दो ताज बदल दो, बेइमानों का राज बदल दो की गुंज से गुंजायमान था पथ
गरीब दर्शन / मोतिहारी – बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के प्रचार अभियान के अंतिम दिन रविवार को जिले के चिरैया विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ पड़ा।भोजपुरी स्टार टुनटुन यादव निर्दलीय प्रत्याशी के साथ खुले गाड़ी में सवार होकर विधानसभा क्षेत्र के खोड़ा से चलकर चिरैया – शिकारगंज – होते हुए पताही सिंहेश्वर सेमिनरी के खेल मैदान पहुंची जहां सभा में तब्दील हो गई। रोड शो में सड़क के दोनों ओर पुरुष एवं महिला कतारबद्ध होकर अपने चहते प्रत्याशी की एक झलक पाने को बेताब थे। रोड शो में उत्साही युवाओं की फौज तख्त बदल दो ,ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो, नारा लगातार लगाते हुए नहीं थक रहे थे। निर्धारित समय पर रोड शो पताही की चुनावी सभा में पहुंची। चुनावी सभा की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह ने किया। चुनावी सभा संबोधित करने वालों में चंचल कुमार सिंह, नुरुल होदा, मोहम्मद कासिम , हरगेन राय, प्रभु नारायण सिंह, उमाशंकर सिंह, विनोद कुमार, भाग्य नारायण पासवान, सीमा कुशवाहा, गौरी साह, देवेंद्र प्रसाद, रामकुमार प्रसाद, रामेश्वर ठाकुर सहित कई लोगों ने की। सभा को अपने संबोधन में निर्दलीय प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव ने भावुक होते हुए कहा कि मुझे राष्ट्रीय जनता दल द्वारा छला एवं धोखा दिया है। मैं आपकी बदौलत इस चिरैया विधानसभा क्षेत्र में डटा हुआ हूं। मैं वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का प्रत्याशी था। मुझे तकरीबन 47 हजार मत प्राप्त हुए थे। बीते 5 साल से आपकी हर सुख – दुख का मैं सहभागी रहा हूं। किंतु इस बार राष्ट्रीय जनता दल ने मुझे अपना प्रत्याशी नहीं बनाया। आप लोगों के आशीर्वाद से अच्छे लाल आपका बेटा, भाई श्मशान न जाकर आपलोगों के टिकट एवं चुनाव निशान पर डटा हुआ हूं। मुझे विश्वास है कि आप मुझे अपना आशीर्वाद देंगे।


