नीतीश सरकार 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त में देगी
अब हर घर को मिलेगी मुफ्त बिजली, सौर ऊर्जा से होगा भविष्य उज्जवल
गरीब दर्शन / पटना – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, लेकिन इसका असर जुलाई महीने के बिल से ही दिखेगा। इस फैसले से राज्य के लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।
हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त : नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी सरकार लगातार सस्ती बिजली देने की दिशा में काम कर रही है। अब हमने तय किया है कि हर घर को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, ताकि आम आदमी को राहत मिले और उसका बिजली बिल कम हो सके।”
सौर ऊर्जा से हर घर को ऊर्जा सुरक्षा : सरकार ने आगे की योजना भी स्पष्ट की है। अगले तीन वर्षों के भीतर, हर घरेलू उपभोक्ता के घर की छत या नजदीकी सार्वजनिक स्थान पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। अत्यंत गरीब परिवारों के लिए यह संयंत्र सरकारी खर्च पर लगाए जाएंगे, जबकि अन्य लोगों को भी आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। इस पहल का मकसद यह है कि भविष्य में बिजली की जरूरतें पूरी तरह स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा से पूरी की जाएं।
राज्य में बढ़ेगा सौर ऊर्जा उत्पादन : नीतीश सरकार ने यह भी लक्ष्य तय किया है कि आगामी वर्षों में 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादन किया जाएगा। इससे राज्य न सिर्फ ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि पर्यावरण के क्षेत्र में भी नई मिसाल कायम करेगा।
दिल्ली की तर्ज पर अब बिहार भी : दिल्ली सरकार पहले से ही अपने नागरिकों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देती आ रही है। वहां करीब 27 लाख उपभोक्ता हर महीने बिना कोई पैसा दिए बिजली का उपयोग कर रहे हैं। अब बिहार भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी। दिल्ली में 201 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को 50% तक की सब्सिडी दी जाती है, और करीब 86% घरेलू उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
नीतीश कुमार की नई पहल: चुनाव से पहले बड़ा दांव : नीतीश कुमार का यह फैसला चुनावी माहौल में एक राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। इससे न केवल जनता को सीधा फायदा मिलेगा, बल्कि राज्य की ऊर्जा नीति को भी नया रूप मिलेगा।