जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मोतिहारी में शांति कैंडल मार्च
दी गई श्रद्धांजलि
गरीब दर्शन / मोतिहारी – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में भारत विकास परिषद, कलवार कल्याण सेवा ट्रस्ट, इनरव्हील लेक टाउन, बापूधाम इनरव्हील-2, रोटरी क्लब, रोटरैक्ट क्लब, लायंस क्लब, लायंस कपल, पतंजलि महिला योग समिति, मारवाड़ी महिला समिति, सृष्टि नारी शक्ति महिला समिति, नेत्रिका संस्थान सहित मोतिहारी की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में शांति कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च नवयुग पुस्तकालय से प्रारंभ होकर गांधी चौक तक निकाला गया, जहां हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मार्च के दौरान सभी प्रतिभागी मौन रहे और हाथों में जलती मोमबत्तियों के साथ शांति और एकता का संदेश देते नज़र आए।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा। पहलगाम हमले में शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और आतंक के विरुद्ध एक निर्णायक लड़ाई जारी रहेगी। शांति मार्च में शहर के आम नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया, जिससे यह आयोजन एकजुटता और देशभक्ति का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।