देश-विदेश में चंपारण का नाम रोशन करने वाले डॉ. राजेश अस्थाना को मोतिहारी में भव्य सम्मान

गरीब दर्शन / मोतिहारी –

महापुरुष प्रतिमा संरक्षण समिति के तत्वावधान में स्थानीय मीना बाजार स्थित श्री हनुमान जी मंदिर के प्रशाल में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चंपारण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी चर्चित फिल्म “चंपारण सत्याग्रह” को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में मिली बेमिसाल सफलता के लिए इसके लेखक, निर्देशक एवं अभिनेता डॉ. राजेश अस्थाना को सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि पीठाधीश नरसिंह बाबा आश्रम श्री मुरारी बाबा और संस्था के अध्यक्ष प्रख्यात समाजसेवी अमरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से डॉ. अस्थाना को शॉल, स्मृति-चिह्न एवं सम्मान पत्र भेंट कर गौरव प्रदान किया। इस मौके पर फिल्म “चंपारण सत्याग्रह” का ट्रेलर भी विशाल स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसे देखकर उपस्थित जनसमुदाय भावविभोर हो गया। इस अवसर पर बोलते हुए संस्था अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. अस्थाना ने फिल्म निर्माण के माध्यम से चंपारण के इतिहास को पुनर्जीवित किया है और इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर गौरव प्रदान किया है। मुख्य अतिथि श्री मुरारी बाबा ट्रेलर देखकर इतने भावुक हो उठे कि उन्होंने डॉ. अस्थाना को गले लगाकर आशीर्वाद दिया और कहा, “आपके माध्यम से हम गांधी की धरती को फिर से महसूस कर पा रहे हैं।” श्री केदार सिंह, अध्यक्ष, श्री हनुमान मंदिर, ने कहा कि फिल्म में दिखाए गए तीन कठिया प्रथा को देखकर वे अंदर से हिल गए और यह फिल्म लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी। युवराज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता हैं ई. युवराज, जबकि परिकल्पना, कथा, पटकथा, संवाद और निर्देशन की जिम्मेदारी डॉ. राजेश अस्थाना ने स्वयं संभाली है। संगीत स्नेहाशीष शिबू देब, छायांकन अशोक माही, संपादन कृष्णा मुरारी यादव, वीएफएक्स रविंद्र कुमार मौर्य, और बैकग्राउंड स्कोर राजा यादव का है। कलाकारों में मुन्ना कुमार, संजू सोलंकी, प्रियरंजन, आलिशा सिन्हा, बबीता श्रीवास्तव, सुरभि सिंह सहित कई प्रतिभाशाली चेहरे शामिल हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन आराधना सम्राट संजय कुमार रमण ने किया। उन्होंने डॉ. अस्थाना को बधाई देते हुए लोगों से फिल्म को सिनेमा हॉल में जाकर देखने की अपील की और चंपारण की इस ऐतिहासिक प्रस्तुति को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।इस अवसर पर डा. शुभम, उपेंद्र पटेल, अमन राज, पत्रकार तेजस्वी, ब्रजकिशोर पांडेय, राहुल शर्मा, अजय मिश्रा, रवि कुमार, शिवेश कुमार, राजेश सिंह सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। डॉ. अस्थाना को मिला यह सम्मान न केवल उनके प्रयासों की सराहना है, बल्कि चंपारण की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में एक मील का पत्थर भी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *